,

वर्षों बाद इंडिया चाइना के बीच तनाव गंभीर, सिक्किम सीमा पर 3000 सैनिक तैनात

TechsForTechies Avatar

वर्षों बाद इंडिया चाइना के बीच तनाव गंभीर, सिक्किम सीमा पर 3000 सैनिक तैनात 


भारत-चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है हालत ये है कि दोनों देशों ने सिक्किम-भूटान-तिब्बत ट्राईजंक्शन पर करीब 3000 सैनिक तैनात कर दिए है | और ऐसा कई वर्षों बाद देखा गया है, भारतीय सेना के बंकर को चीन द्वारा तोड़े जाने के बाद आर्मी चीफ खुद इस पर नजर बनाये हुए है |


सोर्स के मुताबित उन्होंने गंगटोक में 17 माउंटेन डिविजन और कलिमपोंग में 27 माउंटेन डिविजन के हेडक्वार्टर पहुंचकर वहां का हालचाल जाना | बात यह है कितैनात सैनिक इसी डिविजन के अंतर्गत आते है |
आर्मी ने इस तनाव के बारे में कहने से कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन सूत्रों के मुताबित डोका लाजनरल इलाके में काफी तनाव है |
दोनों सेनाओं की और से फ्लैग मीटिंग से भी इंकार कर दिया है, चीन की हरकत के बारे में भूटान को भी एहसास है इस वजह से भूटान ने भी डीमार्च जारी कर दिया है |
चीन बॉर्डर पर रोड का निर्माण कर रहा है तनाव का यह भी कारण हो सकता है |
इसी दौरान चीन ने भारत पर घुसपेठ का आरोप लगाकर भारत के बंकर को तोड़ दिया | इस तनाव का असर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी पढ़ा है चीन ने नाथुला दर्रे को ब्लाक कर दिया है इस कारण यात्रियों के जत्थे वापिस लौट रहे है | 

Tagged in :

TechsForTechies Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *